जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रविवार को खेल भवन खगड़ा में एक दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया
By DHIRAJ KUMAR | May 18, 2025 11:57 PM
किशनगंज
. जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में रविवार को खेल भवन खगड़ा में एक दिवसीय शतरंज प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स के सहयोग से किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए दर्जनों प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने कहा संघ द्वारा निरंतर आयोजित किए जा रहे ऐसे प्रशिक्षण शिविर ही खिलाड़ियों की सफलता की नींव रखते हैं. उन्होंने कहा कि नियमित मार्गदर्शन और प्रशिक्षण से ही जिले के शतरंज खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पा रहे हैं. शिविर में धान्वी कर्मकार, रचित बियानी, युवराज साह, पलचीन जैन, सार्थक अग्रवाल, केशव मित्तल, हिमांश जैन, सार्थक आनंद, रेयांश राज सिंह, अनंत कर्ण, ऋषभ आनंद, आरव कुमार, आदर्श भास्कर, अद्विक दास, अपर्णा शर्मा, दर्श चितलांगिया, गौरव कुमार, इनाया अहमद, जयश्री प्रभा, कौनिक जैन, कुंज जैन, नैतिक साहा, रौनक कुमार साहा, वीवॉन्स कुमार, सृष्टि कुमारी सहित अनेक प्रशिक्षुओं ने भाग लेकर इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को खेल की बारीकियों से परिचित कराना और उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक मंचों के लिए तैयार करना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .