अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को सीओ ने किया जब्त

सीओ मोहित राज ने गुरुवार को गौरीहाट के समीप मुख्यपथ पर अवैध खनन कर लाये जा रहे एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की है

By AWADHESH KUMAR | July 31, 2025 7:59 PM
an image

पहाड़कट्टा सीओ मोहित राज ने गुरुवार को गौरीहाट के समीप मुख्यपथ पर अवैध खनन कर लाये जा रहे एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई की है. ट्रैक्टर पर लगभग 100 सीएफटी बालू लदा था. उक्त ट्रैक्टर को जब्त करते हुए खनन विभाग को अग्रोतर कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है. बता दें कि अंचल अधिकारी मोहित राज ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बालू लदे ट्रैक्टर को गौरीहाट के समीप रोक कर माइनिंग चालान की मांग की. लेकिन चालक द्वारा बालू से सम्बंधित किसी प्रकार का वैध कागजात मौके पर प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर किया गया. सीओ मोहित राज ने बताया कि सरकार द्वारा निर्गत पर्यावरणीय स्वीकृति के आलोक में मानसून अवधि 15 जून से आगामी 15 अक्टूबर तक सभी बालूघाटों से किसी प्रकार का खनन नहीं किया जाएगा. पोठिया थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन की रोकथाम के लिए औचक निरीक्षण किया जा रहा है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. ईधर प्रखंड क्षेत्र में सीओ के औचक निरीक्षण एवं कार्रवाई से बालू कारोबारियों में हड़कंप है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version