डीजीपी ने आसिफ रेजा मामला में सीआईडी से जांच कराने का दिया आदेश किशनगंज पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बहादुरगंज थाना के तत्कालीन थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार एवं तत्कालीन अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार के विरुद्ध डीजीपी विनय कुमार से उनके कार्यालय में मिलकर मांग पत्र सौंपा. डीजीपी ने दोनों पदाधिकारियों के कार्यशैली की जांच सीआईडी से कराने का फैसला लिया है. इस मामले को लेकर पूर्व विधायक ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी को भी मांग पत्र सौंपा. पूर्व विधायक ने बताया कि उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. इसकी शिक़ायत अल्पसंख्यक आयोग बिहार से भी की गई. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मौलाना गुलाम रसूल बलियावी कार्यालय में मौजूद नहीं थे, फोन पर उनसे बात हुई तो उन्होंने जल्द अल्पसंख्यक आयोग में मामले की सुनवाई शुरू करने का भरोसा दिलाया है. पूर्व विधायक ने मानवाधिकार आयोग, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डीआईजी पूर्णियां एवं पुलिस अधीक्षक को भी आवेदन दिया है. पूर्व विधायक ने बताया कि बुधवार को आसिफ रेजा का सीजेएम कोर्ट में बेल रिजेक्ट हो गया है, आने वाले दो दिनों में डीजे कोर्ट में बेल फाईल किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें