पौआखाली. पौआखाली नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या सात के निवासी और पेशे से पेंटर का कार्य करने वाले कृष्णा कुमार महतो के असामयिक निधन से नगरवासी काफी मर्माहत हैं. सोमवार तड़के उनके निधन के बाद नगर के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन उर्फ लल्लू उपमुख्य पार्षद प्रतिनिधि अबूनसर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज राय, दिलीप दास, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अजय सिन्हा, पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा, बंसत सिन्हा, दिनेश सिंहा, सुदीप सिन्हा, शरद सिंहा, दरप राय, सितांसु भौमिक, रितेश गुप्ता, गौरव दत्ता, शंकर साह, उमाशंकर साह, मेहर जमाल व अन्य ने अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि कृष्णा कुमार महतो मिलनसार और व्यवहार कुशल व्यक्ति थें.
संबंधित खबर
और खबरें