कांग्रेस प्रत्याशी डा जावेद आजाद की जीत,जश्न में डूबे महागठबंधन के कार्यकर्ता

.किशनगंज संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डा जावेद आजाद की जीत के बाद मंगलवार को मतगणना परिसर के बाहर महागठबंधन के कार्यकर्ता व समर्थकों ने जश्न मनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2024 7:27 PM
feature

किशनगंज.किशनगंज संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डा जावेद आजाद की जीत के बाद मंगलवार को मतगणना परिसर के बाहर महागठबंधन के कार्यकर्ता व समर्थकों ने जश्न मनाया. बाजार समिति से लेकर पश्चिम पाली चौक तक समर्थकों का हजूम उमड़ पड़ा और एक दूसरे को रंग -गुलाल लगाकर जश्न मनाया. दूसरी ओर कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर जीत की बधाई दी.

कार्यकर्ताओं में जीत के बाद जोश देखते ही बन रहा था

इससे पहले मतगणना केंद्र के बाहर सुबह के समय माहौल ठंडा ही रहा. जदयू और कांग्रेस के नेता चुनाव के नतीजों का कार्यकर्ताओं से पल-पल अपडेट लेते रहे. दोपहर तक जैसे ही तस्वीर साफ होना शुरू हो गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता मतगणना केंद्र के बाहर जुटना शुरू हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version