किशनगंज. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सुचारू, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित हुए. निर्वाचन से पूर्व की तैयारियों, मतदाता सूची के अद्यतन कार्य, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मतदान सामग्री की उपलब्धता, बीएलए नियुक्ति, प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की गई.
मतदाता
23 मई 2025 तक किशनगंज जिले की चारों विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 12,28,871 है, जिसमें पुरुष मतदाता 6,34,318, महिला मतदाता 5,94,506 एवं ट्रांसजेंडर मतदाता 47 है.
18-19 आयु वर्ग
पंजीकरण
बहादुरगंज में 3,676, ठाकुरगंज में 5,109, किशनगंज में 4,706 तथा कोचाधामन में 3,613 युवाओं का पंजीकरण हुआ है.
लिंगानुपात
जिले का जनगणना आधारित लिंगानुपात 950 है, जबकि मतदाता सूची के अनुसार यह 937 है. विधानसभा वार यह अनुपात बहादुरगंज (937), ठाकुरगंज (933), किशनगंज (956), कोचाधामन (922) रहा.
मतदाता सूची
अद्यतन
प्रपत्र 6, 7 और 8 के माध्यम से 07.01.2025 से 15.05.2025 तक पंजीयन, संशोधन और विलोपन की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई.
बीएलए की
नियुक्ति
विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा बीएलए-1 और बीएलए-2 की नियुक्ति की गई है. बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज और कोचाधामन में कुल बीएलए-2 की संख्या क्रमशः 716, 529, 470, और 653 रही.
एएमएफ.
एएमएफ में किसी प्रकार की कमी होने पर संबंधित विभाग को अवगत कराने हेतु राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया.
स्वीप
कार्यक्रम .
प्रशिक्षण
व्यवस्था.
किशनगंज जिले के बीएलओ, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी का प्रशिक्षण आईआईआईडीईएम, नई दिल्ली, सीईओ कार्यालय पटना तथा पूर्णिया प्रमंडल स्तर पर कराया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है