पहाड़कट्टा. स्थानीय थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ बाजार में एक दलित महिला एवं उनके भाई की सरेआम पिटाई मामले में पुलिस ने कांड दर्ज कर लिया है. इस कांड में भोटाथाना पंचायत के सतबोलिया गांव निवासी जहीर आलम, जाहिद आलम, मोजिब आलम, रईफुद्दीन मो साकिर को नामजद आरोपित बनाया गया है. कांड की सूचिका ने बताया कि बीते 19 जुलाई की सुबह वह बस से ठाकुरगंज से किशनगंज कॉलेज जा रही थी. छत्तरगाछ बाजार में उनका मायका भी है. ठाकुरगंज से जाने के क्रम में महिला ने अपने भाई को छत्तरगाछ बस स्टैंड बुलाया था. पीड़िता के बस स्टैंड पहुचते ही देखा कि कुछ लोगों द्वारा उनके भाई को मारपीट किया जा रहा है.आनन-फानन में महिला भाई को बचाने पहुंची तोआरोपितों ने मिलकर महिला की भी पिटाई करने लगा और जाति सूचक गाली-गलौज करने लगे. आरोप है कि पीड़िता एवं उनके भाई तथा उनकी मां के साथ मारपीट की गयी है और आरोपितों ने उनके कपड़े को फाड़कर दिया. पीड़िता ने कहा कि उससे सोने का चेन व नकद भी छीना साथ ही धमकी भी दी. पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष धनजी कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन पर थाना कांड संख्या 88/25 दर्ज किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें