किशनगंज. उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में कार्यालय वेश्म से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, डीसीएलआर शिव शंकर पासवान, एसडीओ लतीफुर रहमान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत मतदान केंद्रों के युक्तिकरण, भौतिक सत्यापन व निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन की कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा हुई. डीडीसी गुप्ता ने सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों से कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करें.
संबंधित खबर
और खबरें