महिला संवाद : जल निकासी के लिए नाला निर्माण की मांग

महिला संवाद कार्यक्रम में ठाकुरगंज प्रखंड की छेतल पंचायत के कोहीनूर ग्राम संगठन की महजबी बेगम, सड़क किनारे नाला बनाने की आकांक्षा व्यक्त की

By AWADHESH KUMAR | May 19, 2025 9:11 PM
an image

किशनगंज. महिला संवाद कार्यक्रम में ठाकुरगंज प्रखंड की छेतल पंचायत के कोहीनूर ग्राम संगठन की महजबी बेगम, सड़क किनारे नाला बनाने की आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने बताया कि इससे बारिश का पानी और लोगों के घरों से पानी निकासी में सुविधा होगी. वहीं, रबिना खातुन ने सरकारी पहल से सोख्ता बनाने से संबंधित आकांक्षा व्यक्त की. वे कहती हैं कि पानी संरक्षण और उसकी बर्बादी रोकने के लिए हमें सरकारी और सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता है. जिससे हम भविष्य के लिए पानी सुरक्षित रख सके. दिघलबैंक प्रखंड के सतकौआ पंचायत के आशा ग्राम संगठन की सरिता देवी, महिला संवाद कार्यक्रम में चावल मिल खोलने की आकांक्षा व्यक्त की. वे कहती हैं कि महिलाओं को उद्यम लगाने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण और अधिक सब्सिडी की सुविधा मिलनी चाहिए. ठाकुरगंज प्रखंड के मलिनगाँव पंचायत के चाहत ग्राम संगठन की सुमित्रा देवी ने महिला संवाद कार्यक्रम में कृषि यंत्र बैंक खोलने से संबंधित अपनी आकांक्षा व्यक्त की. वे कहती हैं कि इससे छोटे और सीमांत किसानों को लाभ मिलेगा. कृषि लागत घटेगी, वहीं किसानों को ससमय खेती किसानी करने में सुविधा होगी. कृषि यंत्र की उपलब्धता और उपयोग से साल में अधिक फसल चक्र पूरा कर, किसान अपना मुनाफा बढ़ा सकते हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में महिलायें अपनी बात रख रही हैं. स्थानीय, नीतिगत सभी मुद्दों पर विचार व्यक्त कर रही हैं. उनके इस पहल से जहाँ महिला संवाद कार्यक्रम अपने उद्देश्यों को पूरा कर रहा है. वहीं, महिलाओं की सशक्त भागीदारी से उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रही है. पोठिया प्रखंड के टिप्पीझाड़ी पंचायत के शक्ति ग्राम संगठन की महिलाओं ने गाँव में सोलर लाईट लगाने, जन वितरण प्रणाली से मिलने वाले राशन की मात्रा में वृद्धि, वृद्धा, विधवा पेंशन, दिव्यांगता सामाजिक सुरक्षा के तहत मिल रही पेंशन राशि में वृद्धि को लेकर अपनी आकांक्षा व्यक्त की. वहीं, पोठिया प्रखंड के माला ग्राम संगठन की महिलाओं ने डोंक और खड़खड़ी नदी में पुल बनाने की मांग की, जिससे ग्रामीणों को सुविधा हो सके. पहाड़कट्टा पंचायत के सुखी ग्राम संगठन की महिलाओं ने स्थानीय स्तर पर उद्योग के विकास से जुड़ी अपनी आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने इससे रोजगार बढ़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर उद्योग लगने से रोजगार के सिलसिले में हो रहे पलायन में भी कमी आएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version