बेलवा
श्रद्धालुओं के लिए चाक चौबंद व्यवस्था
प्रशासन व भूतनाथ मंदिर कमेटी ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे. वहीं कांवरिया रूट पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. श्रद्धालुओं ओद्राघाट के रास्ते, पश्चिम पाली चौक, सुभाषल्ली, लाइप पाड़ा, डे मार्केट, गांधी चौक, कैलटैक्स चौक होते हुए बाबा भूतनाथ धाम पहुंचे और जलाभिषेक किया. एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला की अंतिम सोमवारी को देखते हुए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है