किशनगंज सावन की पहली सोमवारी को लेकर शहर के रुईधासा महाकाल मंदिर में भी भक्तों ने बाबा महाकाल को जलार्पण किया. मंदिर में सुबह से ही भक्त पहुंच रहे थे. मंदिर के पुरोहित बाबा साकेत के सानिध्य में महाकाल बाबा की पूजा अर्चना की गयी. सबसे ज्यादा भीड़ महिला भक्तों की थी. बाबा साकेत ने बताया कि इस सोमवारी का बड़ा महत्व है इसलिये जो भक्त इस दिन बाबा को जलार्पण किये होंगे उनका महत्व अलग होगा. मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया था. संध्या में हवन भी किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें