डीआईजी ने अपराधिक मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की

डीआईजी ने अपराधिक मामलों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की

By AWADHESH KUMAR | July 17, 2025 12:01 AM
an image

किशनगंज. पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी प्रमोद कुमार मंडल बुधवार को किशनगंज पहुंचे. एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद एसपी सागर कुमार ने डीआइजी का स्वागत किया. एसपी कार्यालय पहुंचते ही पुलिस लाइन के जवानों ने डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद डीआईजी ने एसपी सागर कुमार के साथ बैठक की. बैठक में सभी डीएसपी व इंस्पेक्टर शामिल हुए. बुधवार को किशनगंज पहुंचे डीआइजी मंडल ने कहा कि नियमानुसार वे नियमित जांच के तहत क्षेत्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था की अद्यतन स्थिति की पड़ताल करते हैं. डीआईजी ने कहा कि विस चुनाव की तिथि जल्द घोषित होने वाली है. चुनाव से पूर्व सुरक्षा को लेकर कई स्तर पर तैयारी की जानी है. इसके लिए पूर्व से ही पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है. इसकी गहन समीक्षा के लिए वे यहां पहुंचे है. साथ ही गंभीर कांडों से जुड़े केसों की भी समीक्षा की जा रही है. लूट, डकैती जैसे गंभीर मामलों से जुड़े केसों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जा रही है. डीआइजी ने कहा कि बॉर्डर एरिया को लेकर एसएसबी के साथ समन्वय बनाकर पुलिस के द्वारा सीमा क्षेत्रों की गश्ती की जा रही है. निर्माणाधीन पुलिस लाइन के संबंध में भी डीआईजी ने जानकारी ली. डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बेहतर अनुसंधान के साथ बेहतर पुलिसिंग को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. कांडों के निष्पादन को प्राथमिकता में लेते हुए लंबित कांडों के निष्पादन का निर्देश दिया गया. सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. इस दौरान एसडीपीओ वन गौतम कुमार, ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, किशनगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजा आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version