दिलकश की सउदी अरब में मृत्यु की खबर से गांव में पसरा मातम

दिलकश की सउदी अरब में मृत्यु की खबर से गांव में पसरा मातम

By AWADHESH KUMAR | June 19, 2025 10:25 PM
feature

कोचाधामन. अलता कमलपुर पंचायत की अलता गांव निवासी सहीमुद्दीन के पुत्र दिलकश आलम की सऊदी अरब के मक्का शहर में हुई मौत से परिवार में मातम पसर गया है. स्थानीय मुखिया अबु सलमान, सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश्वर जा ने बताया कि वह डेढ़ माह पहले मक्का, सउदी अरब गया था. वहां जलापूर्ति का काम करता था. वे अपने कमरा में मृत अवस्था में पाए गए हैं. दिलशव के शव को मक्का के अस्पताल में रखा गया है. किशनगंज के लोग जो सऊदी अरब में रहते हैं उनके द्वारा शव को उनके घर भेजने के लिए कोशिश की जा रही है. इस पर विधायक हाजी इजहार असफी, अमर विधायक अख्तरुल ईमान,पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम,स्थानीय मुखिया अबु सलमान, सरपंच निशाद मुजफ्फर आदि शौक संवेदना व्यक्त की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version