प्रतिनिधि, किशनगंज विश्व साइकिल दिवस पर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में दिव्यांग साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना था. रैली समाहरणालय परिसर, किशनगंज से प्रारंभ होकर बालिका उच्च विद्यालय पहुंचकर संपन्न हुई, जिसमें दिव्यांगजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी रविशंकर तिवारी, रेड क्रॉस के सचिव मिक्की साह, जिला प्रबंधक बुनियादी केंद्र की पदाधिकारी नूरी बेगम सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें