दिव्यांगजनों ने साइकिल रैली निकालकर मतदान करने का दिया संदेश

दिव्यांगजनों ने साइकिल रैली निकालकर मतदान करने का दिया संदेश

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:04 PM
an image

किशनगंज. सोमवार को जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने के लिये साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया. यह रैली डे मार्केट से गांधी चौक होते हुए मनोरंजन क्लब पहुंची. रैली में लगभग 25 दिव्यांगजन अपने बैट्री चालित ट्राइसाइकिल पर सवार होकर चल रहे थे. उनके साथ साथ 20 स्काउट गाइड का जस्ता तथा बुनियाद संजीवनी वाहन को भी शामिल किया गया था. रैली में राज्य पीडब्ल्यूडी स्वीप आइकॉन अभ्युदय शरण भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी किशनगंज परवीन जहां, स्थापना उप समाहर्त्ता संदीप कुमार, जिला योजना पदाधिकारी किशनगंज कुंदन कुमार, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो मिन्हाजुद्दीन, सचिव इन्डियन क्रॉस सोसाईटी आभास साहा, जिला बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, निशा कुमारी, डीपीएम जीविका दीपक कुमार, प्रबंधक, बुनियाद केन्द्र किशनगंज नूरी बेगम, भारत स्काउट गाईड किशनगंज भी शामिल हुए. रैली में किशनगंज के आम जनता, खासकर दिव्यांगजनों को 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को मतदान करने के लिये प्रेरित किया. मतदान के महत्व और लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका के संबंध में मतदाता जागरूकता तथा मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने और चुनावों को सबसे नैतिक और कुशल तरीके से पूरा करने में स्वीप कोषांग की महत्वपूर्ण भूमिका है. स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम पूरे जिले में चलाया जा रहा है . इस कड़ी में बूथ स्तर पर रोज रोज विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. बूथ स्तर पर संबंधित बीएलओ, आंगनवाड़ी सेविका, आशा दीदी, जीविका दीदी तथा विकास मित्रों की एक संयुक्त टीम बनायी गयी है, जो अपने क्षेत्र अंतर्गत मतदाताओं को वोट करने के लिये प्रेरित कर रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version