मवेशी हटिया में बट्टी की दर को लेकर विवाद, पहुंचे एसडीपीओ

बट्टी की दर को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा की एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह व थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी को घटनास्थल पर पहुंच कर हस्तछेप करना पड़ा

By DHIRAJ KUMAR | June 3, 2025 12:09 AM
an image

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज मवेशी हटिया में सोमवार को बट्टी की दर को लेकर विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ा की एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह व थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी को घटनास्थल पर पहुंच कर हस्तछेप करना पड़ा. ठाकुरगंज मवेशी हाट में सोमवार और शुक्रवार को लगने वाली मवेशी हाट का डाक मार्च माह में न होने पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अवधेश शर्मा के नेतृत्व में विभागीय देख रेख में हाट का संचालन किया जा रहा है. इस दौरान ग्रामीणों का आरोप है कि हाट में मवेशी खरीद बिक्री के लिए कोई भी रेट चार्ट विभागीय स्तर से नहीं टांगा गया था और बट्टी वसूली कर्ता मनमानी दर से बट्टी उसूल रहे थे. बकरीद पर्व को लेकर सोमवार को हाट में लोगों की अधिक भीड़ थी. कुछ लोगों द्वारा अधिक बट्टी लेने व प्राइवेट लोगों द्वारा बट्टी लेने को लेकर विरोध जताया गया. साथ ही इसकी शिकायत एसडीएम सहित एसडीपीओ टू से की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी दल-बल संग हाट पहुंचे और मामले को शांत किया. लोगों का आरोप था कि छोटे व बड़े पशुओं का एक समान बट्टी वसूला जा रहा था. दर्जनों बट्टी के रसीद में कोई सरकारी मुहर भी नही थी, जो बट्टी उसुलने वाले के नियत पर संशय पैदा कर रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि अगर सरकारी स्तर पर हाट का संचालन किया जा रहा था तो हाट संचालन के समय कोई सरकारी कर्मी क्यों उपस्थित नही थे

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version