जिलाधिकारी ने मतगणना स्थल का लिया जायजा, दिये आवश्यक निर्देश
जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उत्तरपाली स्थित बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया.
By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 8:05 PM
किशनगंज.लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और दलों की ओर से अपने मतगणना एजेंट भी नियुक्त कर दिए गए हैं. सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से मतगणना के संबंध में दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए, जिस पर सभी को अमल करना जरूरी है.
मतगणना आज, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
किशनगंज.
सभी थानाध्यक्ष और अंचल निरीक्षक अपने अपने क्षेत्रों में बल के साथ मौजूद रहेंगे. किसी भी आपात स्थिति में सीधे कार्रवाई करेंगे.सुरक्षा के मद्देनजर मतगणना केंद्र की निगरानी ड्रोन कैमरे से होगी. चुनाव परिणाम घोषित होने के पूर्व या बाद में किसी व्यक्ति द्वारा शांति भंग किये जाने पर उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जायेगी. मतगणना केंद्र के बाहर 200 मीटर की दूरी पर धारा 144 लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .