29 जून को जिला ओपन एथेलेटिक्स प्रतियोगिता

29 जून को जिला ओपन एथेलेटिक्स प्रतियोगिता

By AWADHESH KUMAR | June 26, 2025 10:21 PM
feature

किशनगंज. किशनगंज जिला ऐथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 29 जून खगडा स्थित शहीद अशफाकुल्ला खां स्टेडियम में किशनगंज जिला ओपन एथेलेटिक्स प्रतियोगिता होने जा रही है. इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के बालक, बालिका एवं महिला, पुरुष भाग लेंगे. उक्त आशय कि जानकारी किशनगंज एथलेटिक्स संघ के सचिव मो तलअत शहजाद ने देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में अंडर – 14 बालक, बालिका, अंडर -16 बालक, बालिका, अंडर – 18 बालक, बालिका, अंडर – 20 बालक, बालिका, अंडर – 23 जूनियर महिला, पुरुष एवं महिला पुरुष भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में सभी खेल विधाएं होंगी, जिसमें ट्राईथलोन ए, ट्राईथलोन बी, ट्राईथलोन सी, 60 मीटर, 80 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, ऊंची कूद, लंबी कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, तार गोला फेंक इत्यादि होगी. सचिव मो तलअत शहजाद ने बताया कि विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, एवं अंतरजिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे साथ साथ मेडल एवं विजेता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में तकनीकी पदाधिकारी में शारीरिक शिक्षक मो इकबाल हुसैन, इंसान स्कूल के सैयद सिफा हफीज, ताइक्वांडो के अनवारूल हक, अल्फा क्लब के मुहम्मद जौहर शर व अन्य पदाधिकारी में मुहम्मद नदीम, राम बालक, फजल खान, मुहम्मद जफर, मुहम्मद आरिफ, मुहम्मद सद्दाम, मामुनी खातून, त्रिपुरारी शर्मा, अमृता कुमारी, आर्या तिवारी, शमा परवीन, ज्योति कुमारी, श्वेता साह, अशोक पासवान, तारामूनी सोरेन, संजीत पासवान, मनीषा रानी, नेहा परवीन, नशरीन परवीन, सुलेखा कुमारी, मधु तिवारी, मो उस्मान, किशनगंज जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मुहम्मद अली शेर, कोषाध्यक्ष मुहम्मद आजाद हुसैन खेल मैदान में मौजूद रहेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version