किशनगंज. मंडल कारा का गुरुवार को निरीक्षण किया गया. निरीक्षण डीएम विशाल राज व एसपी सागर कुमार के नेतृत्व में किया गया. निरीक्षण करीब 4 बजे संध्या में शुरू हुआ जो करीब एक घंटे तक चला. अन्य पुलिस अधिकारी भी टीम में शामिल थे. जेल के पुरूष और महिला वार्डों की तालाशी ली गई. वहीं कारा परिसर के अस्पताल की व्यवस्था की भी पड़ताल की गई. इस दौरान जेल के अंदर विभिन्न वार्डो की तलाशी ली गई. सुरक्षा को लेकर भी व्यवस्था की जांच की गई. बंदियों की क्षमता के बारे में भी जानकारी ली गई. जेल में साफ सफाई की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया. मुलाकाती को लेकर भी जानकारी ली गयी. जेल परिसर में वर्तमान व्यवस्था की स्थिति को देखा गया. जेल प्रशासन को सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर भी कई निर्देश दिए गए है. जेल के अंदर व बाहर की सुरक्षा को लेकर भी पड़ताल की गई. इस दौरान एसडीएम लतीफूर रहमान अंसारी, जेल अधीक्षक जवाहरलाल प्रभाकर मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें