आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का डीएम ने लिया जायजा

आयुष्मान कार्ड निर्माण शिविर का डीएम ने लिया जायजा

By AWADHESH KUMAR | May 26, 2025 12:02 AM
an image

किशनगंज. जिलाधिकारी विशाल राज के निर्देशन में किशनगंज जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के लिए 26, 27 एवं 28 मई 2025 को विशेष आयुष्मान कार्ड निर्माण महा-अभियान आयोजित किया जाएगा.इस तीन दिवसीय महाअभियान का लक्ष्य 1.2 लाख आयुष्मान कार्डों का निर्माण निर्धारित किया गया है, जिसे जिले के सभी सातों प्रखंडों में शिविरों के माध्यम से संचालित किया जाएगा. जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि राशन कार्ड धारित सभी परिवारों के सभी पात्र सदस्यों को इस योजना के अंतर्गत आच्छादित किया जाए.इसके अतिरिक्त, 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को सामाजिक-आर्थिक स्थिति की परवाह किए बिना ‘आयुष्मान वय वंदना कार्ड’ के माध्यम से जोड़ा जाएगा. इस योजना के तहत प्रत्येक पात्र परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा सुविधा निबंधित अस्पतालों में प्रदान की जाएगी.जिलाधिकारी ने जिले के पोठिया एवं किशनगंज प्रखंडों में लगाए गए शिविरों का स्वयं निरीक्षण किया. जिससे शिविरों की कार्यप्रणाली, प्रक्रिया की गुणवत्ता एवं जनसहभागिता का प्रत्यक्ष अवलोकन किया जा सके. यह निरीक्षण सुनिश्चित करता है कि समस्त शिविरों में कार्य समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी ढंग से संचालित हो. ज़िला जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि जिले में चल रहे सभी शिविरों की निरंतर निगरानी स्वयं जिलाधिकारी द्वारा की जा रही है . सबों के सहयोग से निश्चित रूप से इस लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version