एनएफआर के अलुआबाड़ी रोड – ठाकुरगंज सेक्शन के दोहरीकरण को मंजूरी

326.67 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण होगा कार्य

By AWADHESH KUMAR | July 3, 2025 9:28 PM
feature

-326.67 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण होगा कार्य ठाकुरगंज रेल मंत्रालय ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के क्षेत्राधिकार में अलुआबाड़ी रोड और ठाकुरगंज सेक्शन के कुल 19.95 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन के दोहरीकरण के महत्वपूर्ण बुनियादी संरचना के कार्य को मंजूरी दे दी है. पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने बताया की वित्तीय वर्ष 2024-25 में लगभग 326.67 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से स्वीकृत यह परियोजना क्षमता वृद्धि को देखते हुए मल्टी-ट्रैकिंग और फ्लाईओवर या बाईपास कार्यों के लिए एक छत्र पहल के अधीन किया गया है. इस दोहरीकरण से क्षेत्रीय गतिशीलता में सुधार, यात्रा समय में कमी से पूर्वी बिहार और उत्तर बंगाल के लोगों को काफी लाभ होगा. इससे कृषि उपज, उपभोक्ता वस्तुओं और आवश्यक वस्तुओं से लदे मालगाड़ियों का सुगम आवागमन भी होगा. बताते चले अलुआबाड़ी को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाले हाई डेन्सिटी नेटवर्क मार्ग पर अलुआबाड़ी रोड-ठाकुरगंज सेक्शन स्थित है. इस महत्वपूर्ण कॉरिडोर पर पहले से ही उच्च उपयोग दर 94 प्रतिशत दर्ज की गई है. 2027-28 तक इसके 200 प्रतिशत तक बढ़ने का अनुमान है. अररिया और गलगलिया के बीच नई लाइन जैसी समानांतर बुनियादी संरचना वाली परियोजनाओं के पूर्ण होने से इस सेक्शन की रणनीतिक प्रासंगिकता और भी बढ़ जाएगी. यह परियोजना बिहार, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर में परिवहन नेटवर्क की समग्र दक्षता को बढ़ाएगी, जिससे इस महत्वपूर्ण कॉरिडोर पर भीड़भाड़ कम होगी. चूंकि यह सेक्शन भारत के पूर्वी और पूर्वोत्तर क्षेत्र के बीच एक प्रमुख प्रवेश द्वार के रूप में सेवा देता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version