किशनगंज. नशेडियों को नशे का सेवन करने से रोकना एक सुरक्षाकर्मी को काफी महंगा पड़ा. घटना से नाराज नशेड़ियों ने चाकू से वार कर सुरक्षाकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. गत 19 मई को घटित घटना के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज कराने के बाद पीड़ित शुक्रवार को घटना की शिकायत लेकर टाउन थाना पहुंचा. पीड़ित के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के फरसाडांगी निवासी पीड़ित शिवम कुमार एसएसआईएस कम्पनी के द्वारा एपीएचसी महीनगाँव में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत है. गत 19 मई की रात जब डयूटी पर तैनात शिवम ने नशेड़ियों को एपीएचसी से बाहर जाकर नशा करने को कहा तो गिधाबस्ती कसेरा निवासी जसीम और अरमान ने उसपर चाकू से हमला कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें