नशेड़ियों ने सुरक्षा कर्मी को किया घायल

नशेड़ियों ने सुरक्षा कर्मी को किया घायल

By AWADHESH KUMAR | May 24, 2025 11:45 PM
an image

किशनगंज. नशेडियों को नशे का सेवन करने से रोकना एक सुरक्षाकर्मी को काफी महंगा पड़ा. घटना से नाराज नशेड़ियों ने चाकू से वार कर सुरक्षाकर्मी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. गत 19 मई को घटित घटना के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज कराने के बाद पीड़ित शुक्रवार को घटना की शिकायत लेकर टाउन थाना पहुंचा. पीड़ित के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के फरसाडांगी निवासी पीड़ित शिवम कुमार एसएसआईएस कम्पनी के द्वारा एपीएचसी महीनगाँव में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत है. गत 19 मई की रात जब डयूटी पर तैनात शिवम ने नशेड़ियों को एपीएचसी से बाहर जाकर नशा करने को कहा तो गिधाबस्ती कसेरा निवासी जसीम और अरमान ने उसपर चाकू से हमला कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version