दिल की बीमारियों राहत बनी ईसीजी सेवा

आज के समय में दिल से जुड़ी बीमारियां लोगों के जीवन के लिए एक गंभीर चुनौती बनती जा रही हैं

By AWADHESH KUMAR | July 23, 2025 7:12 PM
an image

किशनगंज. आज के समय में दिल से जुड़ी बीमारियां लोगों के जीवन के लिए एक गंभीर चुनौती बनती जा रही हैं. तनावपूर्ण जीवनशैली, धूम्रपान, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और असंतुलित खानपान इसके प्रति मूल रुप से जिम्मेदार हैं. खासकर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में इसका खतरा और भी गंभीर हो जाता है, जहाँ समय पर जांच और इलाज की सुविधा अक्सर सुलभ नहीं होती. इन्हीं चिंताओं को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल किशनगंज में ईसीजी कॉर्नर की स्थापना की गई है, ताकि दिल की बीमारियों का प्रारंभिक स्तर पर पता लगाया जा सके और मरीजों को त्वरित उपचार मिल सके.

एनसडीओ डॉ उर्मिला कुमारी ने किया ईसीजी कॉर्नर का निरीक्षण

सदर अस्पताल में सोमवार को गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी ने ईसीजी कॉर्नर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेवा की गुणवत्ता, रिपोर्टिंग प्रक्रिया और तकनीकी संचालन की बारीकियों का मूल्यांकन किया. उन्होंने बताया कि अब तक कुल 125 मरीजों की ईसीजी जांच की जा चुकी है.

अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि जिन मरीजों में हृदय गति अनियमितता या अन्य आपात लक्षण देखे गए, उन्हें प्राथमिकता पर इलाज उपलब्ध कराया गया. यह आंकड़ा आने वाले समय में और बढ़ेगा, क्योंकि अब ओपीडी में भी ईसीजी सुविधा को नियमित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version