किशनगंज. जन सुराज जाति व धर्म से उपर उठकर शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर बात करती है. युवाओं को भी इसी संकल्प से जोड़ना है. संकल्प एक ऐसे राजनीति की होगी जो शिक्षा और रोजगार से जुड़ी हो. इसी सिलसिले में वे किशनगंज आए है. ये बातें बुधवार को जन सुराज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर शांतनु सिंह ने लहरा चौक स्थित पार्टी कार्यालय में कही. उन्होंने कहा कि बिहार ने 243 सीटों पर पार्टी अपने मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेगी. चुनावी मुद्दे में बिहार का विकास, महिलाओं, बुजुर्गों का सम्मान आदि है. युवाओं को रोजगार से जोड़ना अत्यंत आवश्यक है. कहा कि हमारे नेता प्रशांत किशोर शराब माफिया को पहुंचने वाले फायदे का विरोध कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष मुसब्बिर आलम ने कहा कि इस बार जिले की जनता विकास के लिए मतदान करेगी. कोर कमिटी के सदस्य सह जिला प्रभारी डॉक्टर विजय कुमार ने कहा कि जन सुराज पार्टी ने विकास को प्राथमिकता दिया है. जिला मुख्य प्रवक्ता नेहाल अख्तर ने कहा कि हमारे नेता प्रशांत किशोर बिहार के विकास के मुद्दे को आगे ला रहे हैं. मौके पर शाइस्ता शबाना, इकरामुल हक, तौकीर आलम आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें