पानबाड़ा गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर चार दिनों से खराब, उपभोक्ता परेशान

पानबाड़ा गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर चार दिनों से खराब,

By AWADHESH KUMAR | May 24, 2025 12:04 AM
an image

पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के कुसियारी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 के पानबाड़ा गांव में बीते चार दिनों से विद्युत ट्रांसफार्मर खराब रहने से पूरे गांव में आपूर्ति ठप है. समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की, लेकिन अबतक खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत या नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया है. गांव में बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को गर्मी सहित कई प्रकार की समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है. स्थानीय ग्रामीण मो नईमुद्दीन, रफीक आलम आदि ने बताया कि फाला पावर हाउस के जेई से लोगों ने ट्रांसफार्मर के खराब रहने की शिकायत की थी, लेकिन किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. विद्युत विभाग की लचर कार्यशैली के प्रति उपभोक्ताओं में रोष है. उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को विद्युत ट्रांसफार्मर को शीघ्र मरम्मत करने कि मांग की है. मौके पर मो नईमुद्दीन, मो तालिब,नावेद आलम एवं अन्य मौजूद थे. इस सम्बंध में विद्युत विभाग के एसडीओ अजय कुमार ने बताया कि पानबाड़ा गांव में ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना मिली है. शनिवार को विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version