80 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य की पूर्ति अविलंब हो सुनिश्चित

80 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य की पूर्ति अविलंब हो सुनिश्चित

By AWADHESH KUMAR | July 12, 2025 7:39 PM
feature

किशनगंज. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है. इस क्रम में जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कोचाधामन प्रखंड के पंचायतों व नगर परिषद क्षेत्र के वार्डों का निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी ने बुआलदाह पंचायत के काजलामनी हाट, कैरीबीरपुर पंचायत के कैरीबीरपुर, कमलपुर पंचायत के अलताहाट का जायजा लिया. चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. इस अवसर पर संबंधित पंचायतों के मुखिया, बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइज़र, वार्ड सदस्य, ग्रामीण व मतदाता उपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे. जिला पदाधिकारी ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची का शत प्रतिशत पुनरीक्षण का निर्देश दिया. कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इसके बाद जिला पदाधिकारी विशाल राज ने नगर परिषद, किशनगंज के वार्ड तीन स्थित अंजुमन इस्लामिया मदरसा व मनोरंजन क्लब (वार्ड संख्या 12 एवं 27) का निरीक्षण किया. उन्होंने इन क्षेत्रों में चल रहे विशेष पुनरीक्षण कार्यों की स्थलीय समीक्षा की एवं प्रगति की जानकारी ली. शहरी क्षेत्रों के बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वे 80 प्रतिशत से अधिक लक्ष्य की पूर्ति अविलंब सुनिश्चित करें. जहां कार्य की प्रगति अपेक्षाकृत धीमी है, वहां तेजी लाकर शेष कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करें. जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि मतदाता सूची अद्यतन एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था की पारदर्शिता, निष्पक्षता एवं विश्वसनीयता को सुनिश्चित करती है. अतः इस कार्य में पूर्ण निष्ठा, जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करना सभी बीएलओ एवं संबंधित कर्मियों का उत्तरदायित्व है. One attachment • Scanned by Gmail

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version