सरकार का लक्ष्य: 2030 तक कालाजार मुक्त भारत, छिड़काव और जनजागरूकता से तेज हुआ अभियान किशनगंज .
कालाजार उन्मूलन हमारा प्राथमिक लक्ष्य है-सिविल सर्जन
किशनगंज जिला कालाजार मुक्त बनाने की दिशा में अग्रसर है. भारत सरकार की कालाजार उन्मूलन योजना के अंतर्गत बिहार जैसे प्रभावित राज्यों में घर-घर छिड़काव, त्वरित जांच और नि:शुल्क इलाज को प्राथमिकता दी गई है.
छिड़काव और जागरूकता से ही संभव होगा नियंत्रण
कालाजार से बचाव के उपाय
-मच्छरदानी का प्रयोग करें.
वीबीडीसीओ डॉ. मंजर आलम ने कहा कि समय पर पहचान और शीघ्र इलाज कालाजार उन्मूलन की कुंजी है. जब हम खुद जागरूक होते हैं, तभी दूसरों की रक्षा कर सकते हैं.
कालाजार पीड़ितों के लिए ये लाभ हैं उपलब्ध
-निःशुल्क इलाज सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है-6600 तक की आर्थिक सहायता रोगियों को दी जाती है-पोषण आहार योजना के तहत अतिरिक्त पोषण की व्यवस्था-घर-घर दवा छिड़काव और निगरानी की सुविधा-फॉलो-अप जांच के माध्यम से संक्रमण पर पूर्ण नियंत्रण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है