-बिहार पुलिस सिपाही परीक्षा के उम्मीदवारों की सुविधार्थ
-पूसी रेलवे ने दो जोड़ी एग्जाम स्पेशल ट्रेनों का किया परिचालन
ठाकुरगंजकिशनगंज से 3 अगस्त को खुलेगी ट्रेन
इस दौरान ट्रेन संख्या 05717 (किशनगंज–बरौनी जंक्शन) एग्जाम स्पेशल 3 अगस्त, 2025 (रविवार) को किशनगंज से 16:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बरौनी जंक्शन 01:00 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05718 (बरौनी जंक्शन-किशनगंज) एग्जाम स्पेशल बरौनी जंक्शन से 4 अगस्त, 2025 (सोमवार) को 04:00 बजे खुलेगी और उसी दिन किशनगंज 12:30 बजे पहुंचेगी.
कटिहार से 30 जुलाई को खुली परीक्षा स्पेशल
ट्रेन संख्या 05713 (कटिहार–बरौनी जंक्शन) एग्जाम स्पेशल 30 जुलाई, 2025 (बुधवार) को कटिहार से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन बरौनी जंक्शन 01:00 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05714 (बरौनी जंक्शन–कटिहार) एग्जाम स्पेशल 31 जुलाई, 2025 (गुरुवार) को बरौनी जंक्शन से 04:00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन कटिहार10:10 बजे पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है