जनसंख्या नियंत्रण व स्वस्थ समाज के निर्माण में परिवार नियोजन की भूमिका अहम
जनसंख्या नियंत्रण व स्वस्थ समाज के निर्माण में परिवार नियोजन की भूमिका अहम
By AWADHESH KUMAR | June 19, 2025 10:24 PM
किशनगंज. परिवार नियोजन केवल परिवार का आकार सीमित करने का माध्यम नहीं, बल्कि यह एक ऐसा सामाजिक निवेश है जो महिलाओं के स्वास्थ्य, बच्चों के पोषण और पूरे समाज के विकास में सहायक होता है. भारत जैसे देश में जहां जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, वहां प्रत्येक दंपती को यह अधिकार और विकल्प मिलना चाहिए कि वे अपनी संतान योजना को स्वयं नियंत्रित कर सकें और यह तभी संभव है जब उन्हें सही जानकारी और सुविधा मिले. इसी उद्देश्य से सदर अस्पताल किशनगंज में गुरूवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के सभी नौ प्रखंडों से चयनित 18 स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया. यह कार्यक्रम पीएसआई इंडिया के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने की.
जनसंख्या स्थिरीकरण ही सतत विकास का आधार
योजना सबके लिए, विकल्प सबके पास
कार्यशाला के माध्यम से जिला योजना समन्वयक विश्वजीत कुमार ने बताया कि हर दंपती तक यह संदेश पहुंचे बिना दबाव, बिना भय – सही जानकारी के साथ अपना परिवार खुद बनाएं.यह प्रशिक्षण न केवल स्वास्थ्यकर्मियों के ज्ञान को बढ़ाने के लिए था, बल्कि उन्हें अपने-अपने संस्थानों में ””””मेंटर्स”””” की भूमिका निभाने और अन्य कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी सौंपने के लिए था.जनसंख्या नियंत्रण कोई सरकारी मजबूरी नहीं, बल्कि हर नागरिक का अधिकार है कि वह सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल जीवन जिए. जिले ने आज जो पहल की है, वह निश्चित ही परिवार नियोजन को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .