किशनगंज दिघलबैंक प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय दोगिरजा में कार्यरत शिक्षिका जूही कुमारी का स्थानांतरण उनके गृह जिला भोजपुर हो गया है. गुरुवार को विद्यालय परिसर में उन्हें एक समारोह आयोजित कर भावभीनी बिदाई दी गई. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अबुल कासिम ने कहा कि जूही कुमारी का कार्यकाल बहुत छोटा था लेकिन उनका कार्यकाल काफी शानदार रहा. इस अवसर पर शिक्षक सुरेंद्र कुमार, गिरधारी दास, अजय कुमार गुप्ता, जय प्रकाश दास, संजीत कुमार, अनुजीत कुमार मिश्रा, खुशबू कौशर, आकांक्षा, प्रतिमा सिन्हा, जयंती कुमारी सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा छात्र,छात्राएं उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें