पौआखाली प्लस टू हाईस्कूल पौआखाली में गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत प्रधानाध्यापक नईम अख्तर रब्बानी एवं विद्यालय के कर्मचारी सुनील कुमार सिन्हा को नम आंखों से विदाई दी गई. इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक सऊद आलम मुख्य रूप से उपस्थित हुए. इस दौरान समारोह के अतिथियों एवं शिक्षक कर्मियों ने सेवानिवृत कर्मियों को बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किए. विधायक सऊद आलम ने दोनों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र में सेवा प्रदान करते करते जब व्यक्ति 60 की उम्र पूरी कर लेते हैं तब उन्हें जीवन में आराम करने के लिए स्थाई रूप से एक पड़ाव दिया जाता है . छात्र-छात्राओं के भविष्य को उज्जवल बनाने में आपका योगदान काफी प्रशंसनीय रहा है. इस मौके पर अनिल कुमार सिन्हा, निरोध कुमार सिन्हा, उदित सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, शमसुल हक, राहिल अख्तर आदि उपस्थित थें.
संबंधित खबर
और खबरें