किशनगंज. सिंघाड़ी मौजा के किसानों की जमीन का किशनगंज बहादुरगंज फोरलेन कार्य निर्माण के लिए लेकर अधिग्रहण किया गया. ग्रामीणों की जमीन का अबतक भूमि स्वाभित्व प्रमाण पत्र विभाग के द्वारा नहीं बनाया गया. मुआवजा भी नहीं मिला. गुरुवार को सिंघाड़ी मौजा में मौजूद किसानों ने बताया कि दो साल पहले हम लोगों से किशनगंज बहादुरगंज के लिए बनने वाली फोर लाइन सड़क निर्माण कार्य जमीनों का भू-अर्जन किया गया. अबतक कोई मुआवजा हम लोगों को नहीं दिया गया है, जिससे हम लोग परेशान हैं. मामले को लेकर किशनगंज जिला पदाधिकारी को 16 जून 2025 को आवेदन भी दिया था. स्थिति जस की तस बनी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें