कोचाधामन. प्रखंड के कमलपुर पंचायत के पैठान टोली बूढ़ीमारी गांव में आग लगने से पांच घर जल गया. दो गाय व एक बकरी की जलकर मौत हो गयी. दो गाय बुरी तरह आग से झुलस गयी है. घटना बुधवार सुबह की है. आग लगन के कारण का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गयी. अनवार आलम, साबीर आलम, मो इस्माईल और फारुक आजम का मवेशी घर जला है. घटना की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर आग लगी में हुई क्षति का जायजा लिया. मुखिया अबू सलमान ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को शीघ्र ही सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें