आग लगने से पांच घर राख, दो गाय व एक बकरी की मौत

आग लगने से पांच घर राख, दो गाय व एक बकरी की मौत

By AWADHESH KUMAR | July 16, 2025 11:54 PM
an image

कोचाधामन. प्रखंड के कमलपुर पंचायत के पैठान टोली बूढ़ीमारी गांव में आग लगने से पांच घर जल गया. दो गाय व एक बकरी की जलकर मौत हो गयी. दो गाय बुरी तरह आग से झुलस गयी है. घटना बुधवार सुबह की है. आग लगन के कारण का पता नहीं चल सका है. ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई गयी. अनवार आलम, साबीर आलम, मो इस्माईल और फारुक आजम का मवेशी घर जला है. घटना की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर आग लगी में हुई क्षति का जायजा लिया. मुखिया अबू सलमान ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को शीघ्र ही सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version