किशनगंज. बकरीद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर शुक्रवार की शाम जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च निकाली गयी. एसडीपीओ वन गौतम कुमार, सीओ राहुल कुमार सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने मार्च का नेतृत्व किया. शहरवसियों से पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गयी. एसडीपीओ ने कहा कि लोग भ्रामक खबरों से बचें. फ्लैग मार्च के जरिए बस स्टैंड, अस्पताल रोड, गांधी चौक, फल पट्टी, लोहारपट्टी आदि स्थानों से होकर गुजरी. फ्लैग मार्च में सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, यातायात थानाध्यक्ष धन प्रसाद, अवर निरीक्षक शहनवाज खान, अवर निरीक्षक राहुल कुमार, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, अंकित सिंह, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक शंख राज कर्ण व अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें