पहाड़कट्टा. आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर पोठिया पुलिस पूरी तरह सतर्क है.शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के चौक एवं बाजार में फ्लैग मार्च निकाला गया. पोठिया थाना से फ्लैग मार्च पोठिया बाजार का भ्रमण करते हुए चौक और रेलवे स्टेशन पहुंचा. थानाध्यक्ष श्री अमन ने बताया कि पोठिया में हर पर्व-त्योहार दोनों समुदाय के लोग मिल-जुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते आ रहे है. हमें इस परंपरा को हमेशा कायम रखना है. पर्व के दिन अफवाहों पर ध्यान नही देना है. यदि किसी जगह से अफवाह की बात सामने आती है तो आमजन प्रशासन एवं थाना को इसकी सूचना अवश्य दें. उन्होंने कहा कि ताजिया जुलूस को लेकर रूट चाट निर्धारित है. पुलिस प्रशासन ताजिया जुलूस के रूट का निरीक्षण कर रही है. पर्व को लेकर असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी. सघन गश्ती के साथ चिंहित जगहों एवं कर्बला मैदान में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ सशस्त्र-बल को तैनात किया गया है. उन्होंने समाज के हर वर्ग के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से मेले का आनंद लें. फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष अंजय अमन, एसआई अखिलेश कुमार, एसआई बीएन हेम्ब्रम, एसआई विपिन कुमार सिंह, एसआई विकास कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें