भारत में अवैध तरीके से दाखिल होते चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

एसएसबी की 19वीं बटालियन के जवानों ने सुखानी थाना पुलिस के साथ संयुक्त गश्ती के क्रम में कादोगांव बाज़ार में सोमवार देर शाम चार बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से भारत में दाखिल होते गिरफ्तार किया

By DHIRAJ KUMAR | May 20, 2025 11:50 PM
feature

ठाकुरगंज. एसएसबी की 19वीं बटालियन के जवानों ने सुखानी थाना पुलिस के साथ संयुक्त गश्ती के क्रम में कादोगांव बाज़ार में सोमवार देर शाम चार बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से भारत में दाखिल होते गिरफ्तार किया. दरअसल, एसएसबी और पुलिस की सीमा पर गश्ती के दौरान नेपाल से भारत आ रहे चार लोगों को रोका गया. संदेह होने पर जब उनकी जांच की गई, उसमें से एक पुरुष जिसने अपना नाम सफीकुल इस्लाम पिता बादशाह मियां (उम्र लगभग 32) बांग्लादेश का रहने वाला बताया व एक महिला जिसने अपना नाम परी खातून (उम्र लगभग 25) भारतीय आधार संख्या 804580308462 पिता सफीकुल इस्लाम भारतीय बताया तथा इन दोनों के दो बच्चे जिनमें से एक का नाम आकाश उम्र लगभग 3.5 वर्ष व एक का नाम सागर उम्र लगभग पाच माह बताया. इनकी गिरफ़्तारी के बाद तलाशी लेने पर सफीकुल इस्लाम के पास एक प्लास्टिक बैग में कपडे व एक मोबाइल एवं महिला परी खातून के पास भारतीय आधार संख्या 804580308462 बरामद हुआ. गिरफ्तार परी खातून के पास से आधार कार्ड जब्त किया. हालांकि पुलिस ने यह आधार कार्ड फर्जी है या सही, इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version