हृदय रोग से पीड़ित चार बच्चों का हुआ पंजीयन

हृदय रोग से पीड़ित चार बच्चों का हुआ पंजीयन

By RAVIKANT SINGH | June 26, 2025 10:31 PM
an image

ठाकुरगंज. जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित चार बच्चों का ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत ऑपरेशन को ले रजिस्ट्रेशन किया गया है. इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक संजय कुमार ने बताया कि भातगांव पंचायत.पथरिया.गोलटप्पू और गंधूगच्छ से आए चार बच्चे का रजिस्ट्रेशन किया गया है. रजिस्ट्रेशन के बाद जांच केलिए निर्धारित तिथि को पटना भेजा जाएगा. जांच पूरी होने के बाद आपरेशन की तिथि मिलते ही अहमदाबाद भेजा जाएगा. बच्चे के साथ उनके एक परिजन के परिवहन व रहने का खर्चा सरकार उठायेगी. बताते चले ठाकुरगंज के खरना गांव के आठ वर्षीय हसमत रजा का विगत तीस जून को अहमदाबाद में सफल आपरेशन हुआ था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version