आभूषण ठगी मामले में चार फ्राड गिरफ्तार

आभूषण ठगी मामले में चार फ्राड गिरफ्तार

By AWADHESH KUMAR | July 6, 2025 7:36 PM
feature

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज में सोना चमकाने के नाम पर शुक्रवार को आभूषण साफ करने वाले गिरोह को सीमावर्ती बंगाल के भक्तिनगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है. इसी गिरोह के सदस्यों ने शुक्रवार को ही बहादुरगंज में लोगों को चूना लगाया था. बता दें कि उक्त मामले में पीड़ित नरेश जैन के भाई दिलीप जैन ने बताया कि सिलीगुड़ी में पकड़े गए अपराधियों ने ठाकुरगंज में अपराध करते समय एक ही ड्रेस पहना था. लोगों ने ठाकुरगंज पुलिस से उन अपराधियों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ करने की मांग की है, जिससे किशनगंज सहित अन्य स्थानों से हुए अपराध का खुलासा हो सकता है. गिरफ्तार युवकों के नाम पंकज साव, पांडव कुमार, शंभू साव व गुड्डू मंडल है. ये सभी कटिहार जिला के रहने वाले है. गिरफ्तार युवक सिलीगुड़ी के विभिन्न होटलों में रहकर ठगी कर रहे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version