वोटिंग को लेकर सजग हैं किशनगंज की आधी आबादी

लोकतंत्र के पर्व में हिस्सेदारी व देश के लिए नुमाइंदों के चुनने में किशनगंज की महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक सजग हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 12:04 AM
feature

अवधेश यादव,किशनगंज.लोकतंत्र के पर्व में हिस्सेदारी व देश के लिए नुमाइंदों के चुनने में किशनगंज की महिलाएं पुरुषों की अपेक्षा अधिक सजग हैं.आंकड़े इस बात को प्रमाणित करते हैं कि चुनाव में उनका मतदान प्रतिशत अपनी जनसंख्या के अनुरूप पुरुषों से कम नहीं रहा है.चाहे लोकसभा का चुनाव हो,अथवा विधानसभा का चुनाव, यहां प्रत्येक चुनाव में महिलाओं ने पुरुष मतदाताओं की तुलना में जमकर मतदान किया है.वैसे जिले के कुल मतदाताओं की संख्या को देखें तो यहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा कम है. बावजूद इसके 2004 में हुए लोकसभा चुनाव के बाद महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत पुरुष मतदाता की अपेक्षा काफी हद तक सुधरा है. मताधिकार के प्रयोग में आगे रहतीं हैं महिलाएं आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि 2014 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव के बाद यहां वोटिंग का ट्रेंड बदला है.यहां पुरुष मतदाताओं के मुकाबले में लोकतंत्र को मजबूत करने लिए महिलाओं का रुझान वोटिंग के तरफ बढ़ा है. महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग पिछले लोकसभा चुनाव 2014,2019 तथा विधानसभा चुनाव 2015,2020 एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में साल 2016 एवं 2021में किया था.इसी प्रकार व पुरुष मतदाताओं की अपेक्षा महिलाओं ने मताधिकार खूब प्रयोग कर अपने नुमाइंदों को चुना. हर बार भारी पड़ती हैं महिला मतदाता किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में कुल छह विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इन छह विधानसभा क्षेत्रों में पुरुष एवं महिला के आबादी के अनुरूप महिलाएं हमेशा वोट डालने में आगे दिखतीं हैं.पिछले चुनाव में महिलाओं ने जमकर मतदान किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version