मोहिद्दीनपुर मुहल्ले में लॉज में छात्र की फंदे से लटकी मिली लाश, अनुसंधान में जुटी पुलिस

मोहिद्दीनपुर स्थित एक निजी लॉज में एक छात्र के फांसी के फंदे से लटके मिलने से सनसनी फैल गयी. एक सप्ताह के अंदर विभिन्न कारणों से दो छात्रों का फांसी के फंदे से शव लटका मिला है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 7:50 PM
an image

किशनगंज.शहर के मोहिद्दीनपुर स्थित एक निजी लॉज में एक छात्र के फांसी के फंदे से लटके मिलने से सनसनी फैल गयी. एक सप्ताह के अंदर विभिन्न कारणों से दो छात्रों का फांसी के फंदे से शव लटका मिला है.

पुलिस ने मामले में साक्ष्य एकत्रित करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है. मृतक युवक के साथ रह थे एक अन्य युवक ने बताया कि हम किसी काम से घर गए थे। शनिवार की दोपहर वापस आया तो लॉज का कमरा अंदर से बंद मिला. इसके बाद मकान मालिक को सूचना दी गई. मृतक मोहम्मद अबूशाले पिछले दो -ढाई वर्षों से उक्त लॉज में रहकर पढ़ाई करता था. हाल ही में उसने प्लस टू की पढ़ाई पूरी की थी।प्लस टू की पढ़ाई के बाद अबूशाले डीएलएड की तैयारी करने लगा.

एक सप्ताह पहले एक छात्रा की लाश फांसी के फंदे से लटकी मिली थी

बीते 28 अक्टूबर को शहर के मिलनपल्ली में बीकॉम पार्ट टू की छात्रा किराए के मकान में संदिग्ध अवस्था में फांसी से लटकी मिली. मृतिका की पहचान बहादुरगंज लोहगारा निवासी 19 वर्षीय निकिता के रूप में की गयी है. मृतका मारवाड़ी कॉलेज में बीकॉम पार्ट की छात्रा थी और मिलनपल्ली स्थित शिव मंदिर के पास किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती थी. यही से वह रोज सुबह कोचिंग के लिए जाती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version