Home बिहार किशनगंज लूट की शिकायत करने वाला फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड का कर्मी ही निकला मास्टर माइंड, लूट की राशि बरामद, गिरफ्तार

लूट की शिकायत करने वाला फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड का कर्मी ही निकला मास्टर माइंड, लूट की राशि बरामद, गिरफ्तार

0
लूट की शिकायत करने वाला फाइनेंसियल सर्विस लिमिटेड का कर्मी ही निकला मास्टर माइंड, लूट की राशि बरामद, गिरफ्तार

किशनगंज.पोठिया थाना क्षेत्र में टीपी झाड़ी सालबगान में बीते छह जनवरी को अरोहन फाईनेंसियल सर्विस लिमिटेड के कर्मी के साथ हुई लूट की घटना का मास्टर माइंड शिकायत दर्ज करवाने वाला ही निकला. इस मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता संजय रॉय को लूट की घटना की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. साथ ही 80 हजार 300 रुपए भी बरामद कर लिया गया है.

बंगाल के माईनागुड़ी, जलपाईगुड़ी के रहने वाले शिकायतकर्ता संजय रॉय ने ही लूट की घटना की साजिश रची थी. गुरुवार की शाम एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी सागर कुमार ने बताया कि माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी संजय रॉय ने 80 हजार 350 रुपए लूट की घटना की प्राथमिकी पोठिया थाने में दर्ज करवायी थी. गत 6 जनवरी को पोठिया थाना क्षेत्र के टीपीझाड़ी सालबगान बंगाल सीमा के पास रुपए लूट की घटना की बात बतायी गई थी. मामला संज्ञान में आने के बाद घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी के आदेश पर ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गयी. टीम के द्वारा सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की गई. अनुसंधान के दौरान पुलिस को जब यह पता चला की रुपए लूट की ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं थी तब पुलिस भी यह जानकर हैरान रह गई.

घटना की सत्यता जानने के बाद टीम ने आरोपित संजय को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान पूरा मामला स्पष्ट हो गया. पुलिस ने 80 हजार 300 रुपए भी बरामद कर लिया है. दरअसल पकड़ा गया आरोपित फाइनेंस कर्मी संजय ने स्वयं ही योजना बनायी थी. आरोपित के मन में यह आया की वह माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रुपए को ही गबन कर लेगा. इसके बाद पकड़े गए आरोपित संजय ने अपने साथ ही रुपए लूट की घटना की साजिश रचते हुए पोठिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दी.

टीम में शामिल पुलिसकर्मी

घटना के उद्भेदन के लिए गठित टीम में ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार, पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सुजीत कुमार, प्रशिक्षु अवर निरीक्षक अखिलेश कुमार व तकनीकी सेल के इरफान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version