मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में आरोग्य दिवस की बड़ी भूमिका
मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में आरोग्य दिवस की बड़ी भूमिका
By AWADHESH KUMAR | July 16, 2025 6:47 PM
किशनगंज. आमलोगों को जागरूक करने के साथ ही जिले के सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को आरोग्य दिवस आयोजित किया गया. जिले के डीआईओ डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में आरोग्य दिवस की अहम भूमिका है. इससे नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देने, पोषण संबंधी जानकारी देने, एएनसी जांच और संस्थागत प्रसव के साथ परिवार नियोजन संबंधी विभिन्न स्थायी व अस्थायी साधनों के प्रति आम लोगों को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जागरूक किया जाता है. आरोग्य दिवस में एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, संबंधित क्षेत्र की जीविका व जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.
पांच वर्ष तक के बच्चों का होता है टीकाकरण
सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि आरोग्य दिवस पर केंद्र पहुंचने वाली महिला व पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण आसान हो जाता है. स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा योग्य दंपतियों को प्रसव के बाद परिवार नियोजन के लिये स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी देते हुए उन्हें इसे अपनाने के लिये प्रेरित किया जाता है. धात्री महिलाओं को भी दो बच्चों के बीच अंतर रखने के लिये प्रेरित किया जाता है. संध्या कुमारी ने कहा कि सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने के लिए प्रसव पूर्व प्रबंधन बहुत जरूरी है. इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों में उचित परामर्श, जांच व दवा निःशुल्क उपलब्ध है. कहा कि आरोग्य दिवस के दिन सभी एएनएम अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, एनीमिया, टीकाकरण, प्रसव पूर्व तैयारी, उच्च जोखिम वाले गर्भावस्था के अलावा धातृ महिलाओं को अपने नवजात शिशुओं के लिए स्तनपान कराने के प्रति जागरूक किया जाता है.
बच्चाें की सुरक्षा हेतु जरूरी है टीकाकरण
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .