सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को मिला प्रशिक्षण

By AWADHESH KUMAR | July 8, 2025 7:41 PM
feature

किशनगंज. स्वास्थ्य सेवाओं को राष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के अनुरूप बनाने के लिए ठाकुरगंज प्रखंड में संचालित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को भविष्य में एनक्वास प्रमाणीकरण दिलाने की दिशा में प्रयास शुरू हो गया है. लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पीरामल स्वास्थ्य संस्था की तकनीकी टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रशिक्षण सत्र में सेवा प्रबंधन, दस्तावेज रखरखाव, मरीज संतुष्टि, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन, साफ-सफाई, स्टाफ व्यवहार और रिपोर्टिंग प्रक्रिया जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं पीरामल टीम के अश्वनी पटेल ने सीएचओएस को बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध हर सेवा गुणवत्ता मानकों के अनुरूप होनी चाहिए. रोगी को सम्मान, सुरक्षित वातावरण और सही समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए. तभी प्रमाणीकरण संभव है. पीरामल टीम ने सीएचओएस का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि वे अपने-अपने एचडब्ल्यूसी को आदर्श केंद्र के रूप में विकसित करें. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने कहा कि हमें केवल प्रमाणीकरण के लिए नहीं, बल्कि स्थायी गुणवत्ता सुधार की भावना से काम करना है. ठाकुरगंज के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राज्यस्तरीय मानक पर खड़ा करना प्रतिबद्धता है. डीक्यूएसी प्रभारी सुमन सिन्हा ने क्या कहा कि एनक्वास प्रमाणीकरण कोई एकदिवसीय प्रक्रिया नहीं, बल्कि सतत गुणवत्ता सुधार का हिस्सा है. ठाकुरगंज के सभी सीएचओ में सीखने और बदलने की जबरदस्त इच्छा दिखी है. हमारा उद्देश्य सिर्फ फॉर्म भरना या निरीक्षण पास करना नहीं है, बल्कि ऐसी प्रणाली विकसित करना है जो रोजमर्रा के कामकाज में गुणवत्ता और जवाबदेही को स्थायी रूप से जोड़ दे. एचडब्ल्यूसी के प्रमाणीकरण की दिशा में यह प्रशिक्षण न केवल एक प्रारंभिक पहल है, बल्कि इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा में स्थायी परिवर्तन लाना है. पीरामल टीम, स्वास्थ्य विभाग और सीएचओ की यह साझेदारी गांव-गांव में समर्पित, मानक आधारित और जनहितकारी सेवाओं की मजबूत नींव रखेगी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अख्लाकुर रहमान ने बताया कि ठाकुरगंज में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों के प्रमाणीकरण की तैयारी और सीएचओ का प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सेवा में एक नए युग की शुरुआत है. सिविल सर्जन और डीक्यूएसी प्रभारी के नेतृत्व में जो बदलाव की नींव रखी जा रही है, उसका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा. यह पहल न केवल जिले में बल्कि राज्यभर में एक आदर्श के रूप में उभरेगी. ठाकुरगंज स्वस्थ हो रहा है, हर गांव, हर घर तक पहुंचेगी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version