ठाकुरगंज. उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोथरा मे शुक्रवार को नौ से 14 वर्ष तक आयु वर्ग की छात्राओं को एचपीवी का टीका सफलतापूर्वक लगाया गया. मौके पर स्कूलों के प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे. महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना छह अक्टूबर 2024 से क्रियान्वित है, जिसके तहत राज्य के 9 से 14 आयु वर्ग की सभी बालिकाओं को एचपीवी टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है. एचपीवी टीका मानव पेपिलोमावायरस (एचपीवी) संक्रमण से होने वाले कुछ कैंसर से बचाता है. एचपीवी एक आम यौन संचारित रोग है, जो गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर और योनि, भग, लिंग, गुदा और गले को प्रभावित करने वाले कैंसर का कारण बन सकता है. यह टीका जननांग मस्सों से भी बचाव कर सकता है. यह एचपीवी के कारण होने वाले योनि, भग, लिंग या गुदा के कैंसर से सुरक्षा प्रदान करता है. एचपीवी टीका एचपीवी के कारण होने वाले मूंह, गले, सिर और गर्दन के कैंसर से भी सुरक्षा प्रदान करता है. अनुमान है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हर साल पुरुषों और महिलाओं में लगभग 36500 कैंसर के मामले एचपीवी के कारण होते हैं. एचपीवी टीकाकरण इन कैंसरों के 90% मामलों को उनके कारण बनने वाले संक्रमणों से बचाकर रोक सकता है. इस दौरान प्रधान शिक्षक कन्हैया लाल शर्मा , सहायक शिक्षक चन्द्र शेखर राजेश कुमार और अंकिता कलवार मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें