पौआखाली. सूबे में 15 अक्तूबर तक बालू खनन पर पूर्ण प्रतिबंध है. इसके बाद भी नदी के घाटों से बालू का अवैध खनन और परिवहन पूर्व की भांति जारी है. ताजा मामला ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक तेलीभिट्ठा गांव के समीप रेलवे ब्रिज के नीचे बूढ़ी कनकई नदी का है. यहां सरेआम अवैध खनन कर ट्रैक्टरों से बालू का परिवहन किया जा है. जानकारी के मुताबिक प्रतिदिन अहले सुबह रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से हजारों सीएफटी बालू की चोरी कर हो रही है. सरकारी राजस्व को चुना लगाया जा रहा है. एक ट्रॉली बालू की कीमत बाजार में दो हजार रुपये है, ट्रैक्टर मालिक प्रतिदिन सैकड़ों सीएफटी बालू चोरी से बेचकर मालामाल हो रहे हैं. अवैध बालू के खनन और परिवहन की रोकथाम को लेकर खनन विभाग मौन है. इस इलाके में घाटों से अवैध बालू खनन खुलेआम किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें