बहादुरगंज में प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय का उद्धाटन

बहादुरगंज में प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय का उद्धाटन

By AWADHESH KUMAR | June 28, 2025 7:51 PM
बहादुरगंज में प्रखंड 20 सूत्री कार्यालय का उद्धाटन

किशनगंज. बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के नए कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया. प्रखंड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष किशलय सिन्हा, उपाध्यक्ष हरिहर पासवान, सदस्य बंटी सिन्हा ने संयुक्त रूप से फ़ीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. समिति के अध्यक्ष किसलय सिन्हा ने बताया कि समिति यहां सरकारी योजनाओं के पारदर्शी संचालन में सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करेगी. इससे पहले प्रखंड मुख्यालय परिसर तक आनेवाले जरूरतमंद लोगों के हितों पर आधारित कार्य को समिति अपने प्राथमिकता में शामिल रखेगी. इस दौरान मुख्य रूप से 20 सूत्री सदस्य मुमताज आलम, नजीरूल इस्लाम, अनिसुर्रहमान, फिरोज आलम, अनिल कुमार, पूस लाल, कश्मीरी बेगम, मनरेगा पीओ अलेन्दु कुमार, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी पीयूष चौधरी, आपूर्ति पदाधिकारी मनीष कुमार, कृषि विभाग के डॉ नीरज, उत्तम सिन्हा, राजीव सिन्हा, फातमा बेगम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version