किशनगंज. सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल मोतीबाग किशनगंज के प्रांगण में सोमवार को जिला स्तरीय साइबर सेफ्टी प्रोग्राम का प्रदर्शन किया गया. डीएसपी रवि शंकर सिंह, इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार राय कार्यक्रम का नेतृत्व किया. मुख्य अधिकारी ने साइबर धोखाधड़ी के विविध पहलुओं के बारे में कई अहम जानकारी दी. स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए कई उपाय बताए. उन्होंने छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि सभी छात्र साइबर कैडेट बने और एक छात्र कम से कम पांच छात्रों को व पांच अभिभावकों को इसकी जानकारी दे. सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को नंबर 1930 की जानकारी दी. साइबर अधिकारियों के आगमन से छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं को आवश्यक जानकारी मिली. प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने डीएसपी रवि शंकर सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. प्रभारी प्रधानाचार्य संतोष कुमार ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापित कर सुरक्षा के उपायों पर अमल करने का आग्रह किया.
संबंधित खबर
और खबरें