सुरक्षित शनिवार : बच्चों को दी लू से बचाव की जानकारी

सुरक्षित शनिवार : बच्चों को दी लू से बचाव की जानकारी

By DHIRAJ KUMAR | April 19, 2025 11:33 PM
feature

ठाकुरगंज. ठाकुरगंज के विभिन्न विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार को लेकर लू लगने के खतरे को देखते हुए उससे बचाव व उपचार के संबंध में फोकल शिक्षकों द्वारा छात्रों को जागरूक किया गया. अप्रैल माह के तीसरे शनिवार को प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों नामित फोकल शिक्षकों द्वारा मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत भीषण गर्मी के प्रकोप के देखते हुए इस मौसम में अक्सर लू लगने का खतरा बना रहता है, जिससे बचने के उपाय व प्राथमिक उपचार के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई. इस दौरान प्राथमिकी विद्यालय गणेश टोला में फोकल शिक्षिका गोपा कुंडू ने बताया कि गर्मी के मौसम में जिले में गर्मी एवं लू की शुरुआत हो चुकी है. जिसके कारण जन जीवन प्रभावित हो रहा है. इससे स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. उन्होंने बताया कि जल्द ही मटकों की व्यवस्था की जायेगी. जिससे की अध्ययनरत बच्चों को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके. इस दौरान लू से बचने के विभिन्न प्रकार के उपायों पर चर्चा की गई. लू लगने पर आम का पन्ना और ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की सलाह भी दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version