चत्तरगाछ बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग

चत्तरगाछ बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग

By AWADHESH KUMAR | June 4, 2025 6:31 PM
an image

पहाड़कट्टा. पोठिया प्रखंड के पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत छत्तरगाछ बाजार में सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्थानीय ग्रामीणों ने सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने की मांग प्रशासन से की है. छत्तरगाछ बाजार के भीड़ वाले क्षेत्र उच्च माध्यमिक विद्यालय, बैंक चौक से लेकर बस पड़ाव, मवेशी बाजार, बैंक परिसर और हाट बाजारों में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे है. जिससें चोरी एवं अपराधियों वारदातों की आशंका बनी रहती है. बता दें कि विगत कुछ सप्ताह में अज्ञात चोरों ने चोरी की दो वारदात को अंजाम दिया है. शाही जामा मस्जिद के समीप एक हार्डवेयर की दुकान के सामने से पूर्व मुखिया मो अंजुम की बुलेट बाइक की चोरी कर ली गयी, दूसरी चांदसी दवाखाना से नगदी रुपये व मोबाइल फोन की दिनदहाड़े चोरी हुई थी. दोनों मामलों में सीसीटीवी कैमरे न होने की वजह से अब तक पुलिस के हाथ खाली है. छत्तरगाछ बाजार में पुलिस की कड़ी चौकसी एवं गश्ती के बावजूद घटनाएं हो रही है. इस मुद्दे पर मिशन अगेंस्ट करप्शन के अध्यक्ष मौलाना आफताब अजहर सिद्दीकी ने कहा नशाखोरी की लत ने बहुत से युवा पीढ़ी की जिंदगी खराब कर दी है और वह नशे के चक्कर में चोरी करने लगे है. छत्तरगाछ बाजार में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं. कुछ दुकानदारों ने अपने स्तर से सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं पर उनके कैमरे की गुणवत्ता अच्छी नही है. फुटेज में चेहरा तक साफ नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर ठोस कदम नहीं उठाते, तब तक छत्तरगाछ बाजार सुरक्षित नही है. बताया कि बाजार, बैंक और सार्वजनिक स्थलों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरों को शीघ्र लगाया जाय ताकि हर गतिविधि पर निगरानी रखी जा सके और अपराधियों पर पूर्ण रूप से नकेल कसी जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version