टीकाकरण और एचपीवी वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने का दिया निर्देश

समुदाय तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है

By AWADHESH KUMAR | August 4, 2025 6:48 PM
an image

किशनगंज समुदाय तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसी उद्देश्य से आज पोठिया प्रखंड में चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में आशा दिवस का आयोजन किया गया. बैठक में छह पंचायतों की आशा और आशा फैसिलिटेटर को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. बैठक में एचपीवी वैक्सिनेशन की महत्ता पर चर्चा की गई और आशाओं को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करें. साथ ही प्रत्येक टीकाकरण सत्र स्थल का सर्वे एवं ड्यू लिस्ट का अद्यतन सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण और एचपीवी वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाएं. गैर-संचारी रोग स्क्रीनिंग के लिए लाभार्थियों को चिन्हित करने और प्रत्येक गुरुवार को सीएचओ/सीएचसी के माध्यम से एचएससी वाइज स्क्रीनिंग कराने पर बल दिया गया. इसके अलावा एम-आशा ऐप के माध्यम से डाटा अपडेट करने की प्रक्रिया पर भी प्रशिक्षण दिया गया. डॉ. चौधरी ने कहा कि तकनीक का सही उपयोग स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने में मदद करेगा. आशाओं को निर्देश दिया गया कि वे गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं की देखभाल में जागरूकता फैलाएं और परिवार नियोजन के महत्व पर समुदाय को शिक्षित करें. बैठक में सघन दस्त पखवाड़ा अभियान, वेक्टर बॉर्न डिजीज नियंत्रण, मुख्यमंत्री कुष्ठ उन्मूलन योजना, मातृ एवं शिशु मृत्यु समीक्षा सहित अन्य सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई. आशाओं को आभा आईडी पंजीकरण एवं उसके उपयोग की जानकारी भी दी गई.

संबंधित खबर और खबरें

यहां किशनगंज न्यूज़ (Kishanganj News) , किशनगंज हिंदी समाचार (Kishanganj News in Hindi), ताज़ा किशनगंज समाचार (Latest Kishanganj Samachar), किशनगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Kishanganj Politics News), किशनगंज एजुकेशन न्यूज़ (Kishanganj Education News), किशनगंज मौसम न्यूज़ (Kishanganj Weather News) और किशनगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version